Blog

नगर निगम ऋषिकेश ने भवन कर जमा करने को लॉंच किया नया ऑनलाइन पोर्टल

ऋषिकेश । नगर निगम ऋषिकेश के महापौर शंभू पासवान ने भवन कर अनुभाग के लिए भवन कर जमा करने के लिए नया ऑनलाइन पोर्टल लॉंच किया गया। इस डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से लोग अब घर बैठे भवनकर का भुगतान, नामांतरण आवेदन की स्थिति ट्रैक कर सकते है। इस अवसर पर महापौर शंभू पासवान ने कहा कि यह पहल लोगों को सरल, सुरक्षित और समयबद्ध सेवाएं प्रदान करने की लॉन्च की गई है। अब कोई भी व्यक्ति घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर से 24×7 भवनकर जमा कर सकते हैं। नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल ने कहा कि “पोर्टल के संचालित होने से प्रक्रिया तेज और पारदर्शी बनेगी और निगम आशा करता है कि यह डिजिटल समाधान लोगों के जीवन को आसान बनाते हुए शहर के विकास में नई गति देगा।

इस अवसर पर सहायक नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट, अनिल कुमार पंत, कर अधीक्षक, यशवीर सिंह सहित अन्य मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button