Blog

कांग्रेसियों ने फूंका भाजपा सरकार का पुतला

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । भाजपा की दमनकारी नीतियों उत्तराखंड की दुर्दशा एवं किसी भी प्रकार के आंदोलन को कुचलने की नीयत के विरोध में महानगर कांग्रेस कमेटी ऋषिकेश ने रेलवे रोड स्थित कांग्रेस भवन के सामने प्रदेश की भाजपा सरकार का पुतला दहन कर अपना विरोध प्रकट किया, इस संबंध में महानगर अध्यक्ष ऐड. राकेश सिंह एवं पूर्व पीसीसी जयेन्द्र रमोला ने कहा कि पूरे देश में जब से भाजपा की सरकार सत्ता में आई है तब से एक चीज हर राज्य, हर शहर, में देखने को मिली है कि वहां की सरकार ने सरकार के खिलाफ होने वाले हर आंदोलन को बल पूर्वक, कानून का भय दिखाकर व सरकारी एजेंसियों के माध्यम से कुचलना का प्रयास किया है चाहे वह बेरोजगार छात्र-छात्राओं के आंदोलन को कुचलना हो या एमएसपी की मांग को लेकर किसानों के आंदोलन को कुचलना का प्रयास रहा हो, यहां तक की ओलंपिक मेडल जीतने वाले पहलवान बेटियों ने भी जब फेडरेशन के खिलाफ अपनी आवाज उठाई तो उनके आंदोलन को भी बलपूर्वक कुचला गया, यहां तक कि ओलंपिक मेडल जीतने वाले पहलवान बेटियों ने भी जब फेडरेशन के खिलाफ अपनी आवाज उठाई तो उनके आंदोलन को भी बलपूर्वक कुचला गया और यही चीज उत्तराखंड में भी लगातार देखने को मिलती रही है । उपनल कर्मचारियों पर एस्मा एक्ट* के तहत कार्यवाही करने की तैयारी करना इस बात का एक सबूत है कि भाजपा सरकार किसी भी आंदोलन की वजह और समस्या का निराकरण करने की बजाय उसको बलपूर्वक खत्म करने पर आमादा है सबसे बड़ा सवाल ये है कि कर्मचारी अपने हितों कि रक्षा करने के लिए व इस महंगाई के दौर में वेतन विसंगतियों को दूर करने के लिए अगर सरकार से माँग नहीं करेगा तो किससे करेगा और उस पर इस प्रकार से कानूनी कार्यवाही करना कहाँ तक जायज़ है भाजपा सरकार अपनी नाकामियों को सुधारने की बजाय उनको छुपाने का प्रयास करती है और किसी कि भी बली चढ़ाने से नहीं हिचकिचाती महानगर कांग्रेस कमेटी इसका पुरज़ोर विरोध करती है अगर सरकार अपने इस फैसले पर अड़ी रहेगी तो भविष्य में हमको भी आक्रमक रवैया अपनाना पड़ेगा हम अपने भाइयों के हितों की रक्षा के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं ।

मौके पर वरिष्ठ कांग्रेसी मदन मोहन शर्मा, प्रदीप जैन, बी.एस. पायल, चंदन सिंह पवार, ललित मोहन मिश्रा, राजेंद्र कोठारी, पार्षद देवेंद्र प्रजापति, सरोजिनी थपलियाल, भगवान सिंह पवार, मधु जोशी, बृजभूषण बहुगुणा, अशोक शर्मा, ऋषि सिंघल, राजेश शर्मा, गौरव राणा, भूपेंद्र राणा, हिमांशु जाटव, पुरंजय भारद्वाज, रकम, आदित्य झा अन्य उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button