रायवाला : सड़क दुर्घटना कर मृत्यु करने वाले वाहन चालक को दबोचा
रायवाला । थाना रायवाला पुलिस ने सड़क दुर्घटना कर मृत्यु करने वाले वाहन चालक को गिरफ्तार किया है । बीते शनिवार को रायवाला स्थित एसबीआई बैंक के समीप एक्सीडेंट हो गया था । जिसमे वाहन चालक द्वारा वाहन को तेजी व लापरवाही से चलाते हुए सडक किनारे खडे व्यक्ति को टक्कर मार दी थी , जिससे व्यक्ति को पुलिस ने एम्स पहुँचाया था। गम्भीर रुप से घायल व्यक्ति की उपचार के दौरान एस्स चिकित्सको द्वारा उक्त व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया । पुलिस ने मृतक के पुत्र सुमित चौहान के द्वारा लिखित तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर वाहन चालक को गिरफ्तार किया । वही घटना में प्रयुक्त वाहन को भी बरामद किया है । मृतक की पहचान अनिल चौहान पुत्र स्वर्गीय नारायण सिह चौहान निवासी खाँण्ड गांव गली नबंर 1 रायवाला उम्र-54 वर्ष के रूप में हुई है। रायवाला थानाध्यक्ष देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि आरोपी की पहचान निरविकार अग्रवाल पुत्र नरेन्द्र कुमार अग्रवाल निवासी फ्लैट नबंर 1 राजयोगी कालोनी दानवा तलहठी आबूरोर राजस्थान उम्र-62 वर्ष के रूप में हुई है । पुलिस टीम में उपनिरीक्षक कुशाल सिह रावत ,कॉन्स्टेबल अमित सैनी , सन्दीप कुमार शामिल थे ।