Blog

भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष का किया भव्य स्वागत

ऋषिकेश । भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नेत्रपाल मौर्य का जिला ऋषिकेश मे कार्यकर्ताओं द्धारा स्वागत अभिनंदन किया गया । प्रदेश अध्यक्ष द्वारा पतित पावनी माँ गंगा आरती कर पूरे प्रदेश की सुख समृद्धि के लिए प्रार्थना की। ओबीसी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष ने ओबीसी समाज को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद एवं आभार प्रकट करते हुए कहा कि ओबीसी समाज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व मे बहुत आगे बढ़ रहा है । वही ओबीसी मोर्चा जिला ऋषिकेश की जिला महामंत्री लक्ष्मी गुरुंग ने कहा कि नेत्रपाल मौर्या के नेतृत्व में ओबीसी मोर्चा का प्रत्येक कार्यकर्ता बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करने का कार्य करेगा।उनके अनुभव और कुशल नेतृत्व में मोर्चा पूर्व की भांति सक्रिय और ऊर्जा के साथ जनता के मध्य उपस्थित रहते हुए केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का कार्य करेगा ।

मौके पर प्रदेश मंत्री भरतलाल , जिला उपाध्यक्ष संदीप बाजवा , ओबीसी मोर्चा हरिद्वार जिला अध्यक्ष प्रदीप कुमार ,ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष चंद्रभानपाल , जिला मंत्री शिवकुमार पाल , जीतेन्द्र पोखरियाल , विकास तिवतिया , प्रताप राणा , मुकेश धीमान सहित अन्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button