Blog

पूर्व मंत्री ने ABVP के 71वें राष्ट्रीय अधिवेशन में किया व्यवस्थाओं का अवलोकन

ऋषिकेश । विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने ABVP के 71वें राष्ट्रीय अधिवेशन में किया व्यवस्थाओं का अवलोकन, पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से की मुलाकात है । विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने देहरादून में 28, 29 व 30 नवंबर को आयोजित होने वाले अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के 71वें राष्ट्रीय अधिवेशन की तैयारियों का अवलोकन किया। इस दौरान वह देशभर से अधिवेशन में पहुंचे पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से मिले और उनके साथ सहज संवाद किया। अग्रवाल ने अधिवेशन स्थल पर बनाए गए पंडाल, स्वागत केंद्र,एवं अन्य व्यवस्थाओं का विस्तार से निरिक्षण किया। उन्होंने ABVP के कार्यकर्ताओं द्वारा की गई तैयारियों की सराहना करते हुए कहा कि परिषद के युवाओं का अनुशासन, संगठन क्षमता और सेवा भाव सदैव प्रेरणादायी रहा है। उन्होंने देवभूमि उत्तराखंड में विभिन्न राज्यों से आए सभी ABVP कार्यकर्ताओं का हार्दिक स्वागत करते हुए कहा कि यह अधिवेशन युवाओं में राष्ट्रभावना को मजबूत करने वाला महत्वपूर्ण मंच है। ABVP के पुरातन कार्यकर्ता के रूप में अग्रवाल ने अपने छात्र जीवन की यादों को भी साझा किया।

उन्होंने कहा कि अधिवेशन स्थल पर पहुँचते ही पुराने दिनों की स्मृतियाँ ताज़ा हो गईं। “युवा ऊर्जा, जोश और समर्पण का ऐसा अद्भुत संगम देखकर मन गर्व से भर उठता है,” उन्होंने कहा अधिवेशन की तैयारियों से संतुष्ट होकर अग्रवाल ने सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएँ दीं है ।

Related Articles

Back to top button