Blog

यहाँ : ओवरब्रिज निर्माण को लेकर मुख्यमंत्री को दिया ज्ञापन

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । भारतीय जनता पार्टी जिला ऋषिकेश के जिला महामंत्री प्रतीक कालिया ने ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र कुछ प्रमुख समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा है । बता दे इस ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने श्यामपुर की 8 ग्रामसभाओं के लिए एक नया थाना क्षेत्र एवं प्रतीतनगर रायवाला फाटक पर एक ओवरब्रिज के निर्माण की बात कही है । मुख्यमंत्री धामी ने भी सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए विषय की गंभीरता को समझा और जल्द ही इस पर कोई कार्यवाही करने का आश्वासन भी दिया। जिला महामंत्री प्रतीक कालिया ने कहा कि ऋषिकेश विधानसभा के अंतर्गत आने वाले श्यामपुर क्षेत्र में 8 ग्रामसभाएं आती है, इसके लिए एक अलग से थाना क्षेत्र होना आवश्यक है इससे न केवल सुरक्षा और पुख्ता होगी बल्कि आम जनता को भी सुविधा प्राप्त होगी, साथ ही उन्होंने बताया कि प्रतीतनगर रायवाला रेलवे फाटक पर स्थानीय जनता को काफी समय से मुश्किलों का सामान करना पड़ रहा है। आए दिन लगने वाले जाम ने आम जनता को ही नहीं बल्कि वहां पर स्थित कंटेंटमेंट जॉन की कार्यविधि को भी प्रभावित किया है, यदि फाटक पर ओवरब्रिज बन जाए तो इससे सभी को सुलभता होगी ।

मौके पर जिला उपाध्यक्ष गणेश रावत , कोषाध्यक्ष राहुल अग्रवाल , ग्राम प्रधान प्रतीतनगर राजेश जुगलान उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button