पूर्व मंत्री ने आपदा राहत कोष से 338 लाभार्थियों को वितरित किए चेक

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने चंदेश्वर मंदिर प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम के दौरान आपदा राहत कोष से 338 चेकों का वितरण किया। यह चेक प्राकृतिक आपदा से प्रभावित परिवारों को आर्थिक सहायता एवं राहत पहुँचाने हेतु प्रदान किए गए। इस अवसर पर अग्रवाल ने कहा कि राज्य सरकार आपदा प्रभावित परिवारों के साथ मजबूती से खड़ी है और हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने लाभार्थियों को आश्वस्त किया कि कठिन समय में सरकार तथा जनप्रतिनिधि लगातार उनके साथ हैं। इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित जन प्रतिनिधियों ने भी अग्रवाल के नेतृत्व में चल रही राहत एवं विकासात्मक पहलों की सराहना की।

मौके पर ऋषिकेश मेयर शम्भू पासवान , मंडल अध्यक्ष मनोज ध्यानी , भाजपा नेता राजू शर्मा , चंदू यादव सहित अन्य उपस्थित रहे।








