Blog

तेलंगाना के सीएम का भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने किया पुतला दहन

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी द्वारा हिंदू देवी-देवताओं पर की गई कथित अभद्र टिप्पणी के विरोध में भाजपा युवा मोर्चा ने आज दून तिराहे पर जोरदार विरोध प्रदर्शन कर पुतला दहन किया है । प्रदर्शन के माध्यम से कार्यकर्ताओं ने स्पष्ट संदेश दिया कि सनातन संस्कृति और हिंदू आस्था का अपमान किसी भी प्रकार से सहन नहीं किया जाएगा। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष राजेंद्र तड़ियाल ने कहा कि मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी का यह कथित बयान करोड़ों हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने वाला है। यह केवल आस्था पर प्रहार नहीं, बल्कि सनातन संस्कृति का अपमान है। उन्होंने कहा कि यदि मुख्यमंत्री बिना शर्त सार्वजनिक माफ़ी नहीं मांगते, तो भाजपा कार्यकर्ता बड़े स्तर पर आंदोलन तेज करने के लिए बाध्य होंगे। पूर्व राज्यमंत्री कृष्ण कुमार सिंघल ने कहा कि किसी भी संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति से ऐसी गैर-जिम्मेदाराना टिप्पणी की अपेक्षा नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि देवी-देवताओं का अपमान करने वाली मानसिकता समाज में वैमनस्य फैलाती है। कांग्रेस को इस तरह के विचार रखने वालों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए। सिंघल ने युवाओं के उत्साह की सराहना करते हुए कहा कि सनातन की रक्षा के लिए समाज का हर वर्ग एकजुट है। भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज ध्यानी ने कहा कि युवा मोर्चा हमेशा धर्म और संस्कृति पर होने वाले हर प्रकार के प्रहार का लोकतांत्रिक तरीके से विरोध करता रहेगा। उन्होंने कहा कि जब-जब सनातन पर हमला होगा तब-तब युवा मोर्चा सड़क से सदन तक अपनी आवाज़ मजबूती से उठाएगा। बता दे विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में युवा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

मौके पर जिला उपाध्यक्ष देवदत्त शर्मा,युवा मोर्चा महामंत्री शिवम् टुटेजा, जितेंद्र पाल ,मण्डल महामंत्री नितिन सक्सैना, युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष जगावर सिंह,उपाध्यक्ष मोहित , अमन कालड़ा, अंकुश,विशु पाल, अभिषेक रावत,अंकित चौहान,राजपाल ठाकुर,रवि कुमार,पार्षद राजेश दिवाकर,चंद्रभान पाल , ममता नयाल, रशमि देवी अन्य उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button