जनसमस्याओं को लेकर पूर्व मंत्री से की भेंट

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । हरिपुर कला के जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणों ने अपने क्षेत्र की जनसमस्याओं को लेकर पूर्व कैबिनेट मंत्री वर्तमान विधायक प्रेमचंद अग्रवाल से भेंट करी ग्राम सभा हरिपुर कला की पूर्व ग्राम प्रधान गीतांजलि ज़ख्मोला के नेतृत्व में हरिपुर कला का एक प्रतिनिधि मंडल ने माननीय विधायक जी को क्षेत्र की क्षतिग्रस्त सड़कों एवं नई सीवर लाइन से संबंधित ज्ञापन प्रेषित किया है । ज्ञापन में गांव की मुख्य संपर्क मार्ग की क्षतिग्रस्त सड़कों का पुनर्निर्माण करने का आग्रह किया मुख्य संपर्क मार्ग जो की पूर्णता क्षतिग्रस्त हो रखे हैं उनको जल्द से जल्द पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा शीघ्र निर्माण करने का आग्रह किया गया साथ में मुख्य संपर्क मार्गो मैं सीवर लाइन का कार्य नहीं हो पा रहा है ग्रामीणों का कहना है कि जो सीवर लाइन पुरानी पड़ी हुई है वह पूर्णता क्षतिग्रस्त है और उसमें नई सीवर लाइन को जोड़ना संभव नहीं हो पाएगा । पूर्व प्रधान गीतांजलि ज़ख्मोला ने कहा कि मुख्य संपर्क मार्ग में नई सीवर लाइन का डालना अति आवश्यक है इन सभी जन समस्याओं को लेकर ग्रामीण जन पूर्व प्रधान जी के नेतृत्व में विधायक जी से मिले जिसमें ग्रामीण जनों को आस्वस्थ करते हुए स्थानीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने इन सभी समस्याओं का मौके पर निरीक्षण कर इन सभी समस्याओं का निस्तारण और निवारण किया जाएगा सभी ग्रामीण जनों ने विधायक जी का आभार एवं धन्यवाद प्रकट किया । विधायक प्रेमचन्द अग्रवाल ने हरिपुर कला की जनता को बताया की हरीपुर कला मे लोक निर्माण विभाग द्वारा लगभग 2.85 करोड़ से 4.75 किलोमीटर की सडक की वित्तीय स्वीकृति शासन द्वारा प्रदान कि जा चुकी हे | जल्दी ही टेंडर प्रकिया को प्रगति मे लाकर सडक का निर्माण गुणवत्ता किया जायेगा ।

प्रतिनिधिमंडल में गीतांजलि ज़ख्मोला पूर्व प्राचार्य आचार्य कांता प्रसाद बडोला जी, सचिव भारत माता मंदिर समन्वय सेवा ट्रस्ट आईडी शास्त्री , मनोज ज़ख्मोला, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य पंकज पाल , मधुर शर्मा , मनोज शर्मा , राजेश लखेड़ा , मुकेश कंडवाल ,सूरज तिवारी , संदीप बिष्ट अन्य उपस्थित थे








