Blog
रायवाला प्रधान ने सात फ्लाईओवरों के संबंध में पूर्व मंत्री को सौंपा ज्ञापन

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । बैराज रोड स्तिथ कैंप कार्यालय मे रायवाला ग्राम प्रधान सागर गिरी ने पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक ऋषिकेश प्रेमचंद अग्रवाल से मुलाकात कर रायवाला से मोहकमपुर तक बन रहे सात फ्लाईओवरों के संबंध में ज्ञापन सौंपा है । भेंट के दौरान रायवाला क्षेत्र में प्रस्तावित फ्लाईओवर निर्माण को लेकर यह आग्रह रखा गया कि निर्माण कार्य का शीघ्र निरीक्षण कराया जाए, ताकि रायवाला, प्रतीतनगर, खांड गाँव और गौहरीमाफी के निवासियों की आवाजाही में किसी भी प्रकार की बाधा न आए और कार्य पूर्णतः जनहित में हो।

प्रेमचंद अग्रवाल ने आश्वस्त किया कि विभागीय अधिकारियों को निरीक्षण एवं आवश्यक कदम उठाने हेतु निर्देशित किया जाएगा, और निर्माण में स्थानीय नागरिकों की सुविधा सर्वोपरि रखी जाएगी।








