नवनियुक्त जिलाध्यक्ष का किया भव्य स्वागत

ऋषिकेश । भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला ऋषिकेश के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष शिवम् टुटेजा का स्वागत एवं सम्मान कार्यक्रम श्यामपुर मंडल द्वारा आयोजित किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में उनका जोरदार स्वागत किया । कार्यक्रम का नेतृत्व श्यामपुर मंडल के महामंत्री राहुल बगियाल द्वारा किया गया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने नवनियुक्त जिला अध्यक्ष का पुष्पगुच्छ एवं माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया तथा संगठन में नई ऊर्जा के संचार की उम्मीद जताई। कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने कहा कि शिवम् टुटेजा के नेतृत्व में युवा मोर्चा संगठन को नई दिशा एवं मजबूती मिलेगी और युवाओं को राष्ट्र निर्माण से जोड़ने का कार्य और अधिक प्रभावी ढंग से होगा। जिला अध्यक्ष शिवम् टुटेजा ने सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संगठन द्वारा उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसे वे पूरी निष्ठा, ईमानदारी और समर्पण के साथ निभाएंगे। उन्होंने केंद्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को युवाओं तक पहुँचाने तथा संगठन को जमीनी स्तर पर और सशक्त बनाने का संकल्प लिया।

मौके पर श्यामपुर मंडल अध्यक्ष जयम शर्मा , ग्राम प्रधान आशीष बिष्ट ,पूर्व बीडीसी प्रभाकर पैन्यूली सहित अन्य उपस्थित रहे।








