Blog

विधायक ने 9वें वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में किया प्रतिभाग

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नेपालीफार्म स्थित के.डब्ल्यू.वी. पब्लिक स्कूल में आयोजित 9वें वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने बतौर मुख्य अतिथि सहभागिता की। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने विद्यालय द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि शिक्षा केवल पुस्तकों तक सीमित नहीं होनी चाहिए, बल्कि बच्चों के सर्वांगीण विकास का माध्यम बननी चाहिए। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए उन्होंने विधायक निधि से विद्यालय में दो अतिरिक्त कक्षों के निर्माण हेतु 10 लाख रुपये की घोषणा की, जिससे विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षिक वातावरण उपलब्ध हो सके । अग्रवाल ने कम लागत में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि आज के समय में शिक्षा का व्यवसायीकरण बढ़ रहा है, ऐसे में विद्यालयों का यह दायित्व है कि वे समाज के हर वर्ग तक शिक्षा पहुंचाएं। उन्होंने विद्यार्थियों को अपनी उत्तराखंड की समृद्ध संस्कृति, लोक परंपराओं एवं मातृभाषा को आत्मसात करने का संदेश दिया और कहा कि अपनी भाषा और संस्कृति से जुड़कर ही हम अपनी पहचान को सशक्त बना सकते हैं। अग्रवाल ने कहा कि संस्कारयुक्त शिक्षा ही एक मजबूत, आत्मनिर्भर और जिम्मेदार समाज का निर्माण करती है। उन्होंने बच्चों से मेहनत, अनुशासन और नैतिक मूल्यों को जीवन में अपनाने का आह्वान किया तथा कहा कि आज के बच्चे ही कल का भविष्य हैं, इसलिए उन्हें सही दिशा और मार्गदर्शन देना हम सभी की जिम्मेदारी है। विद्यालय के ट्रस्टी एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष चंद्रमोहन पोखरियाल ने नेपाल फार्म चौराहे में पार्क निर्माण एवं सार्वजनिक शौचालय निर्माण जैसे जनहित कार्यों के लिए विधायक का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि प्रेमचंद अग्रवाल के प्रयासों से क्षेत्र में विकास कार्यों को नई गति मिली है, जिससे आमजन को प्रत्यक्ष लाभ मिल रहा है। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने जानकारी देते हुए बताया कि के.डब्ल्यू.वी. पब्लिक स्कूल सामाजिक सरोकारों के प्रति सजग रहते हुए 56 निर्धन छात्र-छात्राओं को निःशुल्क शिक्षा प्रदान कर रहा है। उन्होंने कहा कि विद्यालय का उद्देश्य केवल शिक्षा देना ही नहीं, बल्कि समाज के कमजोर वर्ग के बच्चों को भी आगे बढ़ने का समान अवसर उपलब्ध कराना है।वार्षिक उत्सव के दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा उत्तराखंड की लोकसंस्कृति पर आधारित नृत्य, गीत एवं नाट्य प्रस्तुतियों के माध्यम से विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया ।

मौके पर डॉo एन. एस. भट्टनागर प्रबंधक भाग सिंह रावत मैंनेजर रंजीता घिल्डियाल पिरिसीपल चन्द्रमोहन पोखरियल मण्डल अध्यक्ष श्यामपुर सतीश कुलकर्णी स्वर्णलता मिश्रा डा कुसुम वालिया शिवानी भारद्वाज आरती रावत, विभा भट्टनागर सहित अन्य उपस्थित थे

Related Articles

Back to top button