Blog

सैनिक कल्याण मंत्री ने सीएसडी कैंटीन का किया निरीक्षण

देहरादून ( राव शहजाद ) । सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने रानी पोखरी स्थित सीएसडी कैंटीन का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने सैनिकों एवं पूर्व सैनिकों के परिवारजनों से संवाद कर कैंटीन की व्यवस्थाओं का फीडबैक लिया।पूर्व सैनिकों एवं उनके परिजनों ने रानी पोखरी में सीएसडी कैंटीन की स्थापना के लिए सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कैंटीन के विस्तार की आवश्यकता पर भी अपने सुझाव रखे। इस पर मंत्री गणेश जोशी ने सकारात्मक रुख अपनाते हुए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। सैनिक कल्याण मंत्री ने कहा कि सैनिक और पूर्व सैनिक देश की शान हैं और उनके कल्याण के लिए राज्य सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि सैनिकों और पूर्व सैनिकों की सुविधाओं को सुदृढ़ और उनके कल्याण के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।

मौके पर रिटायर्ड कैप्टन आनंद सिंह राणा, राजेंद्र सिंह रावत, खुशाल सिंह रावत, मदन सिंह रावत, विनीत शर्मा, राकेश जोशी, डी. डी. तिवारी, मदन सिंह, प्रशांत रावत, योगेश पुंडीर सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button