Blog

विधायक ने निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को किया सम्मानित

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने सत्येश्वरी देवी मेमोरियल इंटर कॉलेज, रायवाला में भारत गौरव, भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती के अवसर पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरित कर सम्मानित किया है । इस अवसर पर अग्रवाल ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेई का जीवन राष्ट्र सेवा, सुशासन और लोकतांत्रिक मूल्यों का आदर्श उदाहरण है। विद्यार्थियों को उनके विचारों और सिद्धांतों से प्रेरणा लेकर अपने जीवन में अनुशासन, परिश्रम और राष्ट्रभक्ति को अपनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों की रचनात्मक क्षमता एवं बौद्धिक विकास को प्रोत्साहित करती हैं । कार्यक्रम के दौरान विद्यालय प्रबंधन, शिक्षकों एवं अभिभावकों की उपस्थिति में छात्रों का उत्साहवर्धन किया गया। अग्रवाल ने विद्यालय परिवार को ऐसे प्रेरणादायी कार्यक्रम आयोजित करने के लिए शुभकामनाएं दीं। प्रथम : आयुष कुमार,कक्षा- 12 द्वितीय : मानसी कक्षा, – 10 तृतीय : दीपिका आर्य, कक्षा -9 को सम्मानित किया ।

मौके पर प्रधानाचार्य आर पी मैथानी , प्रबंधक बी डी चमोली, अध्यक्ष समिति गणेश रावत ,प्रधान राजेश जुगलान ,जिला पंचायत सदस्य दिव्या बेलवाल ,पीटीए के अध्यक्ष जलपा देवी, राहुल अग्रवाल सहित अन्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button