Blog

डॉ. शूरवीर सिंह बिष्ट को एजुकेशनल लीडरशिप अवॉर्ड 2024–25 से नवाज़ा गया

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) ।इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट फॉर टेक्निकल टीचर्स (IITT) के तत्वावधान में 6वां राष्ट्रीय शिक्षा सम्मान समारोह 2024–25 का भव्य आयोजन 25 दिसंबर को जनरल बिपिन रावत ऑडिटोरियम हॉल, रेड फोर्ट इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, ऋषिकेश में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसमें देश के विभिन्न राज्यों से आए शिक्षाविदों, शोधकर्ताओं, निदेशकों, युवा वैज्ञानिकों एवं समाजसेवियों ने सहभागिता की। इस राष्ट्रीय स्तर के समारोह के लिए पूरे देश से लगभग 40 प्रतिभागियों का चयन पुरस्कार नामांकन हेतु किया गया था, जिनमें से चयनित प्रतिभाओं को विभिन्न श्रेणियों में सम्मान प्रदान किया गया। समारोह में अंश अरोड़ा को यंग एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर, डॉ. प्रशांत कुमार एवं सचिन चौहान को यंग अचीवर अवॉर्ड, सुश्री ज्योति सक्सेना को यंग साइंटिस्ट अवॉर्ड, डॉ. अरुण कुमार सिंह एवं अमित गांधी को यंग रिसर्चर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। शिक्षा एवं अकादमिक नेतृत्व के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए डॉ. मनीष पांडेय को आउटस्टैंडिंग लीडरशिप अवॉर्ड, Dr. Shurvir Singh Bisht को एजुकेशनल लीडरशिप अवॉर्ड तथा डॉ. नीरज कुमार को डायरेक्टर ऑफ द ईयर अवॉर्ड प्रदान किया गया। वहीं प्रो. कृष्ण कुमार वर्मा, प्रो. विजय प्रकाश श्रीवास्तव, प्रो. विरेंद्र नाथ गुप्ता एवं डॉ. स्वामी मध्वानंद को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। बेस्ट एकेडमिक मेंटर अवॉर्ड असेंडर्स इंस्टिट्यूट को प्रदान किया गया, जबकि अंकित घिल्डियाल को विजनरी एजु-प्रेन्योर अवॉर्ड मिला है ।

समारोह के मुख्य अतिथि महंत लोकेश दास महाराज रहे। विशिष्ट अतिथियों में प्रो. एन. पी. महेश्वरी पूर्व निदेशक उच्च शिक्षा, राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट पार्षद , विश्वजीत सिंह नेगी शामिल रहे ।

Related Articles

Back to top button