Blog

श्री साईं बाबा इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में विदाई समारोह हुआ सम्पन्न

रायवाला ( राव शहजाद )। श्री साईं बाबा इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों के सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधन, शिक्षकगण, अभिभावकगण तथा कनिष्ठ विद्यार्थियों की उपस्थिति रही। सभी ने विदा हो रहे विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य, सफलता एवं उत्तम करियर के लिए शुभकामनाएं दीं। समारोह की शुरुआत सरस्वती वंदना व स्वागत भाषण के साथ की गई। इसके पश्चात विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिनमें नृत्य, गीत एवं प्रेरणादायक प्रस्तुतियां शामिल रहीं। इन कार्यक्रमों ने उपस्थित सभी लोगों का मन मोह लिया। इस अवसर पर विद्यार्थियों की शैक्षणिक उपलब्धियों, अनुशासन, नेतृत्व क्षमता एवं व्यक्तित्व के आधार पर विभिन्न सम्मान प्रदान किए गए। मिस्टर फेयरवेल का खिताब दक्ष रावत को तथा मिस फेयरवेल का सम्मान अंशिका पुंडीर को दिया गया। वहीं मिस्टर चार्मिंग का खिताब शुभम सजवान को और मिस चार्मिंग का सम्मान वर्धा असद को प्रदान किया गया। सम्मानित विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय की निर्देशिका प्रीति शर्मा एवं प्रधानाचार्य ने कहा की विद्यार्थियों को अनुशासन, परिश्रम और सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि कक्षा 12वीं के विद्यार्थी विद्यालय की पहचान हैं और इनकी उपलब्धियां आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बनेंगी।

कार्यक्रम के अंत में विदा हो रहे विद्यार्थियों ने अपने शिक्षकों एवं विद्यालय प्रबंधन के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की तथा विद्यालय में बिताए गए पलों को जीवन भर याद रखने की बात कही। समारोह सौहार्दपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ और सभी के लिए यादगार बन गया।

Related Articles

Back to top button