Blog

अंकिता भंडारी मामले में सरकार सही है तो सीबीआई जांच से क्यों डर : कांग्रेस

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं विधायक प्रीतम सिंह और प्रदेश कांग्रेस चुनाव प्रबंधन समिति के अध्यक्ष डॉ. हरक सिंह रावत ने राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला है। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि यदि भाजपा सरकार अंकिता भंडारी हत्याकांड में पूरी तरह पाक-साफ है तो उसे सीबीआई जांच से डरने की जरूरत नहीं होनी चाहिए। नेताओं ने आरोप लगाया कि ऋषिकेश में वन भूमि चिन्हीकरण की कार्यवाही को जल्दबाजी में अंजाम दिया गया है ताकि लोगों का ध्यान अंकिता प्रकरण से हटाया जा सके। बता दे रेलवे रोड स्थित एक होटल में पत्रकार वार्ता के दौरान पूर्व नेता प्रतिपक्ष, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व विधायक प्रीतम सिंह ने कहा कि बापू ग्राम, मीरानगर और शिवाजी नगर के वन प्रभावित लोगों के साथ कांग्रेस पूरी मजबूती से खड़ी है। यदि जरूरत पड़ी तो जन आंदोलन खड़ा किया जाएगा। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार पीड़ितों की बात सुनने के बजाय उत्पीड़न कर रही है। कहा कि भाजपा के पूर्व विधायक की पत्नी द्वारा आरोप लगाए जाने के बाद मामले की सीबीआई जांच अनिवार्य हो गई है और यह जांच हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज की निगरानी में होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अब भाजपा के भीतर से भी आवाज उठ रही है जबकि सरकार आरोपी पक्ष को बचाने का प्रयास कर रही है। प्रदेश कांग्रेस चुनाव प्रबंधन समिति के अध्यक्ष व पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने कहा कि सरकार लोगों को वन भूमि से बेदखल करने की साजिश कर रही है। जब मैं वन मंत्री था तो कोर्ट में पैरवी कर ऐसी कार्यवाही रुकवाई थी। उन्होंने कोलागढ़ का उदाहरण देते हुए कहा कि वर्तमान सरकार को भी ऐसा ही करना चाहिए। उन्होंने कहा कि वन अधिनियम बनने से पहले से यहां लोग बसते आए हैं, इन्हें हटाना मानवता के विरुद्ध है। अंकिता मामले पर उन्होंने कहा यदि आरोपी सच में निर्दोष हैं तो उन्हें भी सीबीआई जांच की मांग करते हुए आगे आना चाहिए।

पत्रकार वार्ता में जिला पंचायत अध्यक्ष सुखविंदर कौर, जिपंस विनिता रतूड़ी, पूर्व कैबिनेट मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण, पूर्व विधायक राजकुमार, ब्लॉक प्रमुख गौरव चौधरी, कांग्रेस जिला अध्यक्ष मोहित उनियाल, कांग्रेस नेता राजपाल सिंह खरोला, जयेंद्र रमोला, राकेश मियां, शैलेंद्र विष्ट , ललित मोहन मिश्र , राकेश सिंह , राजपाल खरोला , सुधीर राय रावत सहित अन्य मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button