Blog

निर्मल आश्रम अस्पताल में चिकित्सा सेवाओं में विस्तार

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । निर्मल आश्रम अस्पताल द्वारा चिकित्सा सेवाओं में विस्तार चिकित्सा क्षेत्र में अग्रणीय भूमिका निभा रहे निर्मल आश्रम अस्पताल ऋषिकेश में चिकित्सा सेवाओं का विस्तार करते हुए उन्नत तकनीक वाली आत्याधुनिक ब्रोंकोस्कोपी मशीन का लोकापर्ण हुआ। मशीन का उद्घाटन निर्मल आश्रम के महंत बाबा राम सिंह महाराज ने किया। ऋषिकेश शहर में एम्स के बाद यह सुविधा केवल निर्मल आश्रम अस्पताल में ही उपलब्ध होगी। इस मौके पर महाराज ने कहा कि किसी भी अस्वस्थ को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाना मानव सेवा का अभिन्न अंग है और ऐसा करने से इंसान को आत्मिक शान्ति प्राप्त होती है। इस दौरान संत जोध सिंह महाराज ने चिकित्सा एवं शिक्षा के क्षेत्र में निर्मल आश्रम की ओर से चल रहे जन कल्याणकारी कार्यों को जारी रखने का आश्वासन दिया। वही अस्पताल चिकित्सा निदेशक डा. अजय शर्मा ने कहा कि ब्रोंकोस्कोपी श्वास रोगियों की एक सुरक्षित और आधुनिक जाँच है। उन्होंने यह भी बताया कि यह जाँच बाजार से रियायती दरों पर अनुभवी श्वास रोग विशेषज्ञों द्वारा की जाएगी। श्वास रोग विशेषज्ञ डा. अखलेश ने जाँच का विवरण देते हुए कहा कि इसमें एक पतली कैमरा नली के माध्यम से फेफड़ों और श्वास नलियों की जाँच की जाती है। लंबे समय से खाँसी, बलगम में खून, टी.बी. या फेफड़ों के संक्रमण की जाँच, फेफड़ों में गाँठ या कैंसर की जाँच, बिना कारण साँस फूलना, श्वास नली में जमी गंदगी या फॉरेन बॉडी निकालना जैसी स्थितियों में यह जाँच की जाती है।

मौके पर अस्पातल चिकित्सा निदेशक डा. अजय शर्मा, डा. मो. शोएब, डा. अखलेश, डा. अमित अग्रवाल, डा. जगमोहन सिंह राणा, डा. अश्वनी कंडारी, डा, हेमंत कपरूवान, करमजीत सिंह, प्रदीप बक्शी मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button