Blog

भाजपा सरकार वीआईपी अपराधियों को रही है बचा : ज्योति रौतेला

ऋषिकेश । उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी हत्याकांड में वीआई.पी का नाम उजागर होने के बावजूद भाजपा सरकार की चुप्पी और संरक्षण के खिलाफ महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला व महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष अंशुल त्यागी के नेतृत्व में यमकेश्वर की विधायक रेणु बिष्ट के आवास का घेराव कर सांकेतिक धरना-प्रदर्शन किया है ।

प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने कहा कि अंकिता भंडारी पूरे उत्तराखंड की बेटी है, लेकिन भाजपा सरकार वीआईपी अपराधियों को बचाने में लगी है। व बड़ा सवाल यह है कि किस वीआईपी को बचाने के लिए बुलडोजर चलाने के लिए जल्दबाज़ी दिखाई गई? जनता जानना चाहती है कि क्या विधायक रेणु बिष्ट किसी प्रभावशाली व्यक्ति को संरक्षण दे रही हैं। मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए ताकि सच सामने आ सके और दोषियों को कानून के कठघरे में लाया जा सके व नाम उजागर होने के बाद भी कार्रवाई न होना सरकार की मंशा पर सवाल खड़े करता है। जब तक दोषियों को सख्त सज़ा नहीं मिलेगी, महिला कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी।महिला कांग्रेस आम जनता से अपील करती है कि वे इस धरना-प्रदर्शन में बड़ी संख्या में शामिल होकर भाजपा सरकार को जगाने का काम करें । महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष अंशुल त्यागी ने कहा कि भाजपा सरकार बेटी बचाओ का नारा देती है, लेकिन हकीकत यह है कि बेटियों को न्याय नहीं मिल रहा। अंकिता हत्याकांड में दोषियों को बचाने की साजिश के खिलाफ महिला कांग्रेस सड़क से सदन तक संघर्ष करेगी। कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला ने कहा कि महिला कांग्रेस के नेतृत्व में यम्केश्वर विधानसभा क्षेत्र की विधायक रेणु बिष्ट के आवास का सांकेतिक घेराव किया गया अंकिता भंडारी हत्याकांड केवल एक परिवार का नहीं, बल्कि पूरे उत्तराखंड की बेटियों के सम्मान का सवाल है। यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि जिस विधानसभा क्षेत्र में यह जघन्य अपराध हुआ, वहां की विधायक आज तक चुप्पी साधे बैठी हैं हम विधायक रेणु बिष्ट से मांग करते हैं कि वह खुलकर अपनी ही सरकार के खिलाफ आवाज उठाएं और बहन अंकिता को न्याय दिलाने की लड़ाई में आगे आएं। अगर आज जनप्रतिनिधि ही अन्याय पर मौन रहेंगे, तो जनता का लोकतंत्र से विश्वास उठ जाएगा।

मौके पर पार्षद सरोजनी थपलियाल, पूर्व पार्षद पुष्पा मिश्रा, मधु जोशी, सुनीता बंसल, सुमन पंचभाइया, सरस्वती, सावित्री, पार्वती, उमा, शांता, कमला, शारदा, गायत्री, मंगला, रुक्मिणी, सुमित्रा, उर्मिला, कौशल्या, जानकी, लक्ष्मी, देवकी, चंद्रकला, बसंती, पद्मावती, गिरिजा, राधा, सीता, हेमलता, पुष्पा, शकुंतला, इंदिरा, शशिकला, निर्मला, सरोज, फूलमती, पार्षद देवेंद्र प्रजापति, रुक्म पोखरियाल, अरविंद जैन, राधे शाह, हिमांशु जाटव अन्य मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button