Blog

वन विभाग की अनाउंसमेंट से दहशत में आए भट्टोवाला–गुमानीवाला क्षेत्र के लोगों को मिलेगी राहत : अग्रवाल

ऋषिकेश । ऋषिकेश विधानसभा के भट्टोवाला–गुमानीवाला क्षेत्र में गत दिवस वन विभाग द्वारा अनाउंसमेंट कर यह निर्देश दिए जाने कि खाली भूमि पर किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य न किया जाए, से क्षेत्रीय जनता में भय एवं दहशत का माहौल बन गया था। इस विषय को लेकर आज क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने ऋषिकेश विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल से मुलाकात कर स्थिति से अवगत कराया और क्षेत्रीय जनता को राहत दिलाने का आग्रह किया ।  प्रेमचंद अग्रवाल ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को गंभीरता से सुना और क्षेत्रवासियों को आश्वस्त किया कि किसी के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने तत्काल वन विभाग के उच्च अधिकारियों से फोन पर वार्ता कर इस तरह के कार्य को न करने के निर्देश दिए तथा आम जनता में भय का माहौल न बनाने की स्पष्ट बात कही ।  विधायक प्रेमचंद ने कहा कि जनहित सर्वोपरि है और प्रशासनिक कार्यवाही मानवीय दृष्टिकोण के साथ होनी चाहिए। उन्होंने भरोसा दिलाया कि इस विषय में हर संभव प्रयास कर क्षेत्रीय जनता को राहत प्रदान की जाएगी ।

मौके पर प्रतिनिधिमंडल में चंद्रमोहन पोखरियाल मंडल अध्यक्ष श्यामपुर, सत्यपाल राणा भाजपा महामंत्री, किशोरी पैन्यूली ग्राम प्रधान, गुमानीवाला ,  रुकमा व्यास क्षेत्र पंचायत सदस्य, गुमानीवाला, दीपा राणा पूर्व प्रधान, भट्टोवाला, हरपाल सिंह राणा, गणेश राणा, रविंद्र रमोला, मानवेंद्र सिंह कंडारी, संजय पोखरियाल, दिनेश रावत सहित अन्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button