Blog

मकर संक्रांति पर श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । मकर संक्रांति पर्व के पावन अवसर पर तीर्थनगरी में आस्था का अद्भुत और भव्य नज़ारा देखने को मिला। घने कोहरे और कड़ाके की ठंड के बावजूद कोने-कोने से आए श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान के लिए त्रिवेणी घाट सहित विभिन्न गंगा घाटों का रुख किया और श्रद्धा भाव से मां गंगा में आस्था की डुबकी लगाई।बुधवार तड़के से ही श्रद्धालुओं का हर की पैड़ी पर पहुंचना शुरू हो गया था। जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया, श्रद्धालुओं की संख्या में निरंतर वृद्धि होती चली गई। सुबह के समय शहर कोहरे की चादर में लिपटा रहा, दृश्यता भी कम रही, लेकिन श्रद्धालुओं की आस्था पर इसका कोई असर देखने को नहीं मिला। श्रद्धालु हर की पैड़ी, मालवीय घाट, सुभाष घाट सहित अन्य गंगा घाटों पर स्नान करते नजर आए।श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं सुव्यवस्थित स्नान व्यवस्था को लेकर हरिद्वार पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर रहा। पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती के साथ-साथ अधिकारी लगातार मौके पर मौजूद रहकर व्यवस्थाओं की निगरानी करते रहे। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पुलिस और प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए थे। वहीं, श्रद्धालुओं से भी शांति बनाए रखने और प्रशासन का सहयोग करने की लगातार अपील की जाती रही। शहर के भीतर यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए पुलिस द्वारा विभिन्न स्थानों पर बैरिकेडिंग की गई थी, जिससे पैदल आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

प्रमुख मार्गों पर यातायात को नियंत्रित करते हुए वाहनों को वैकल्पिक मार्गों से भेजा गया। हाईवे पर यातायात सामान्य बना रहा और किसी प्रकार का दबाव देखने को नहीं मिला, इसके बावजूद पुलिस प्रशासन ने एहतियातन कड़े इंतजाम किए रखे।

Related Articles

Back to top button