Blog

विधायक ने जनता मिलन कार्यक्रम में सुनीं समस्याएं

वन विभाग की कार्यवाही पर जताई कड़ी आपत्ति

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । गुमानीवाला स्थित हिमालय विद्यापीठ खेल मैदान में आयोजित जनता मिलन कार्यक्रम में ऋषिकेश विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने भट्टोवाला एवं गुमानीवाला क्षेत्र की जनता की समस्याओं को गंभीरता से सुना। कार्यक्रम में उपस्थित नागरिकों ने वन विभाग द्वारा की जा रही कार्यवाही को लेकर अपनी चिंताएं और परेशानियां रखीं। अग्रवाल ने मौके पर ही वन विभाग के पीसीएस अधिकारी राजीव धीमान, डीएफओ नीरज शर्मा एवं रेंजर धमंदा से फोन पर वार्ता की। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि सुप्रीम कोर्ट का कोई भी ऐसा आदेश नहीं है, जिसके आधार पर वर्षों से रह रही जनता को डराया जाए या परेशान किया जाए। अग्रवाल ने कहा कि इस क्षेत्र में लंबे समय से लोग निवास कर रहे हैं और पूर्व में सरकार द्वारा बिजली, पानी, सड़क जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं, जो इस बात का प्रमाण हैं कि यह सभी निर्माण और सुविधाएं सरकारी व्यवस्था के अंतर्गत दी गई हैं। उन्होंने बिजली विभाग को भी निर्देशित करते हुए कहा कि बिना किसी लिखित आदेश के जनता को बिजली कनेक्शन देने से इनकार नहीं किया जा सकता। उन्होंने अधिकारियों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि जनहित के मामलों में किसी भी प्रकार की मनमानी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यह उनका विधानसभा क्षेत्र है और उनके लिए जनहित सर्वोपरि है। जनता को अनावश्यक रूप से परेशान करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएंगे। अग्रवाल ने क्षेत्रवासियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि जनता अकेली नहीं है, वे स्वयं उनके साथ खड़े हैं। यह लड़ाई एकजुट होकर लड़ी जाएगी और जनता के अधिकारों की पूरी मजबूती से रक्षा की जाएगी।

मौके पर ग्राम प्रधान किशोरी पैन्यूली,दीपक मेहर, रुकमा व्यास, दीपा राणा, गोविंद सिंह मेहर,मानवेंद्र कंडारी, सतपाल राणा, नितिन रावत, उमेद रांगड़,पंकज भट्ट, संगीता राणा, ओम प्रकाश अंथवाल अन्य मौजूद रहे

Related Articles

Back to top button