Blog

चाइनीज मांझा रोकने उतरा नगर निगम, 30 चालान कर 6300 रुपये का जुर्माना

हरिद्वार। मकर संक्रांति और आगामी त्योहारों के मद्देनज़र प्रतिबंधित चाइनीज मांझे की बिक्री और उपयोग पर रोक लगाने के लिए नगर निगम हरिद्वार पूरी तरह मुस्तैद है। नगर आयुक्त के निर्देशों के क्रम में शुक्रवार को ज्वालापुर क्षेत्र में सहायक नगर आयुक्त ऋषभ उनियाल के नेतृत्व में विशेष निरीक्षण व जागरूकता अभियान चलाया गया।दुकानों की तलाशी और कड़ी चेतावनी अभियान के दौरान टीम ने ज्वालापुर स्थित ईदगाह रोड की विभिन्न पतंग दुकानों पर अचानक छापेमारी की। दुकानों में रखे स्टॉक की बारीकी से जांच की गई और दुकानदारों को स्पष्ट चेतावनी दी गई कि यदि प्रतिबंधित चाइनीज मांझा (प्लास्टिक/सिंथेटिक धागा) बेचते हुए पाया गया, तो उनके विरुद्ध भारी जुर्माने के साथ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।गंदगी व सिंगल-यूज़ प्लास्टिक पर कार्रवाई निरीक्षण के दौरान नगर निगम ने स्वच्छता नियमों के उल्लंघन पर भी सख्त रुख अपनाया। गंदगी फैलाने और सिंगल-यूज़ प्लास्टिक के उपयोग के मामलों में कुल 30 चालान किए गए, जिनसे ₹6,300 का जुर्माना वसूला गया।मस्जिद से की गई अपील प्रवर्तन के साथ-साथ जागरूकता पर भी जोर दिया गया।

अभियान के तहत इकरा मस्जिद (बेलुवाला) से नगर निगम की ओर से उद्घोषणा करवाई गई, जिसमें आमजन से अपील की गई कि वे न तो चाइनीज मांझा खरीदें और न ही इसका उपयोग करें, क्योंकि यह पक्षियों, इंसानों और पर्यावरण—तीनों के लिए गंभीर खतरा है।अभियान में शामिल रहे अधिकारी इस अभियान में मुख्य सफाई निरीक्षक संजय शर्मा, सुनील कुमार, विकास चौधरी, धीरेन्द्र सेमवाल तथा सफाई नायक राजेश कुमार, बंटी कुमार तथा पार्षद प्रतिनिधि आरिफ अंसारी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।नगर आयुक्त नंदन कुमार (आईएएस) ने कहा कि यह अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा। “हमारा उद्देश्य केवल चालान करना नहीं, बल्कि जनमानस को इस जानलेवा धागे के प्रति जागरूक करना है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।”

Related Articles

Back to top button