Blog

श्रीराम जन्मभूमिमहोत्सव का हुआ शुभारंभ

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । पुष्कर मंदिर रोड़ के समस्त व्यापारी गण एवं पल्लेदार संघ की ओर से चार दिवसीय श्री राम महोत्सव का शुभारंभ हुआ जिसमें भगवान श्री राम परिवार का हनुमान जी सहित विधिवत् पूजन किया गया । महोत्सव की मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती ढालवाला की अध्यक्षा नीलम बिजलवाण रही , उन्होंने कहा कि श्री राम हमारे आराध्य हैं और उनके जीवन से हमें नीति, धर्म, राम राज्य की स्थापना का आदर्श ग्रहण करना चाहिए । उन्होंने इस आयोजन के लिए व्यापारी संगठन एवं पल्लेदार संघ का भी धन्यवाद किया । महोत्सव के आयोजन में मधुसूदन अग्रवाल, प्रवीण कुमार एवं यश कालरा बताया कि यह महोत्सव चार दिन तक चलेगा जिसमें सुंदरकांड ,भजन संध्या, और 22 तारीख को विशाल भंडारा समस्त नगर वासियों के लिए आयोजित किया जाएगा । यश कालरा ने बताया कि 22 जनवरी शाम 6:00 बजे आरती रंग उत्सव फूलों की होली एवं अयोध्या में भव्य महोत्सव के रूप में आतिशबाजी का भी कार्यक्रम रखा गया है महोत्सव में पूजन एवं संचालन आचार्य श्री रामकृष्ण पोखरियाल एवं पं0 शुभम बहुगुणा ने किया।

मौके पर विपिन शेट्टी, सामाजिक कार्यकर्ता मदन शर्मा मद्दी भाई, अनिल कोहली ,राजीव मोहन राधे साहनी, अग्रवाल और यश कलर मधुसूदन अग्रवाल राजेश मौर्य रतन गोयल अन्य ने सहयोग किया।

Related Articles

Back to top button