20 से 25 जनवरी तक चलेगा हृषीकेश बसंतोत्सव 2026 , ये रहेंगे आकषर्ण के केंद्र

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । श्री भरत मंदिर पब्लिक स्कूल के प्रांगण में हृषीकेश बसंतोत्सव 2026 का आयोजन 20 से 25 जनवरी तक किया जाएगा। जिसका आगाज कल यानि कि 20 जनवरी से ध्वजारोहण, मैराथन दौड और क्रीड़ा प्रतियोगिता के साथ होगा। यह जानकारी देते हुए श्री भरत मंदिर के महंत वत्सल शर्मा ने बताया कि 20 जनवरी को प्रातः आठ बजे श्री भरत मंदिर झंडा चौक पर ध्वजारोहण, प्रातः नौ बजे मैराथन दौड़ के साथ ही संस्कृत विद्यालयों की क्रीड़ा प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।21 जनवरी को प्रातः आठ बजे साईकिल दौड़ लोनिवि बेस्ट हाऊस ऋषिकेश से, दस बजे विद्यालयी छात्र/छात्राओं के सांस्कृतिक कार्यक्रम श्री भरत मंदिर पब्लिक स्कूल झंडा चौक,11 बजे बैडमिन्टन प्रतियोगिता का शुभारंभ 7/11 बैडमिंटन क्लब 72 सीडी हरिद्वार रोड, एक बजे दंगल प्रतियोगिता का शुभारंभ श्री भगतराम प्लाट पुरानी चुंगी हरिद्वार रोड तथा सांय छ: बजे से पंचतत्व बैंड श्री भरत मंदिर पब्लिक स्कूल में 22 जनवरी को साढे़ नौ से तीन बजे तक श्री भरत मंदिर झंडा चौक में रक्तदान शिविर, 11 बजे से श्री भरत मंदिर पब्लिक स्कूल झंडा चौक में छात्र-छात्राओं की कला प्रतियोगिता व सांय पांच बजे दंगल प्रतियोगिता का फाइनल, रात आठ बजे बैडमिन्टन प्रतियोगिता का फाइनल व सांय छ: बजे से म्यूजिक परिंदे नृत्य व गीत। 23 जनवरी को दोपहर एक बजे श्री भरत महाराज की शोभायात्रा, साढे़ तीन बजे बेबी शो, सांय छ: बजे कन्या विवाह।

24 जनवरी को विशाल मण्डारा, सांय छ: बजे अखिल भारतीय कवि सम्मेलन 25 जनवरी को प्रातः 11 बजे मटकी फोड़ प्रतियोगिता, दो बजे रस्सा कस्सी प्रतियोगिता व सांय सात बजे भारतीय गायक और राजनीतिज्ञ सुश्री मैथली ठाकुर द्वारा अपनी मधुर वाणी से भक्तिमय प्रस्तुतियां दी जाएगी। जोकि बसंतोत्सव का मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेगा। उन्होंने बताया कि समिति व अन्य लोग बसंतोत्सव की तैयारियों में जुटे हुए हैं।










