ध्वजारोहण के साथ बसंतोत्सव 2026 का हुआ आगाज

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । श्री भरत मंदिर झंडा चौक द्वारा आयोजित बसंतोत्सव 2026 का शुभारंभ विधिवत पूजा-अर्चना एवं ध्वजारोहण के साथ भव्य रूप से किया गया। बता दे प्रातःकाल श्री भरत मंदिर के महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य महाराज ने धार्मिक विधि-विधान के साथ ध्वज फहराकर छह दिवसीय बसंतोत्सव का उद्घाटन किया गया है। महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य महाराज ने कहा कि बसंतोत्सव हमारी सांस्कृतिक परंपराओं का प्रतीक है, जिसके माध्यम से युवा पीढ़ी को भारतीय संस्कृति और खेलकूद गतिविधियों से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। बसंतोत्सव के पहले दिन मैराथन दौड़ के साथ विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा, जिसमें विद्यालयों के छात्र-छात्राएं बढ़-चढ़कर भाग लेंगे। आगामी दिनों में सांस्कृतिक कार्यक्रम, क्रीड़ा प्रतियोगिताएं एवं अन्य पारंपरिक आयोजन भी आयोजित किए जाएंगे।

मौके पर आयोजन समिति के संयोजक दीप शर्मा, हर्षवर्धन शर्मा, वरुण शर्मा, विनय उनियाल, महंत रवि प्रपन्नाचार्य, मेजर गोविंद सिंह रावत, रंजन अंथवाल, अशोक रस्तोगी सहित अन्य उपस्थित रहे।








