Blog

अंडर-14 राम पंजवानी मेमोरियल विंटर क्रिकेट कप-2026 का हुआ शुभारंभ

रायवाला । माम्स क्रिकेट अकादमी द्वारा आयोजित अंडर-14 राम पंजवानी मेमोरियल विंटर क्रिकेट कप-2026 का शुभारंभ हुआ है। टूर्नामेंट में 8 टीमें भाग ले रही हैं, जिनमें 4 टीमें उत्तराखंड और 4 राज्य से बाहर की हैं। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि नरेंद्र सिंह (दिल्ली अंडर-16 मुख्य कोच व पूर्व रणजी खिलाड़ी) तथा अकादमी निदेशक अर्पित पंजवानी उपस्थित रहे । पहला मुकाबला माम्स क्रिकेट अकादमी और एसएस क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया, अकादमी के कोच अभिषेक दुबे, पुनीत तिवारी, और गणेश रावत की देखरेख में सम्पन्न हुआ।

वही टॉस जीतकर माम्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 296 रन बनाए। तनमय पुंडीर (149 रन नाबाद) और यावर फिरदौस (58 रन) की शानदार पारियों के बाद, रुद्र सैनी (5 विकेट) और विराट महेश्वरी (3 विकेट) की घातक गेंदबाजी से माम्स ने मुकाबला 264 रनों से जीत लिया। वही तनमय पुंडीर मैन ऑफ द मैच रहे।

Related Articles

Back to top button