भगवान श्रीराम का जीवन आदर्श, मर्यादा और राष्ट्र निर्माण का है प्रेरणास्रोत : अग्रवाल

रायवाला । विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि 500 वर्षों के कठिन संघर्ष एवं लाखों रामभक्तों के त्याग और बलिदान के पश्चात सर्वोच्च न्यायालय के ऐतिहासिक निर्णय के उपरांत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा सरसंघ चालक मोहन भागवत के मार्गदर्शन एवं अथक प्रयासों से अयोध्या धाम में भगवान श्रीराम की भव्य प्राण प्रतिष्ठा का स्वप्न साकार हुआ। अग्रवाल ने कहा कि यह दिन सम्पूर्ण भारतवर्ष के लिए गौरव, आस्था और सांस्कृतिक पुनर्जागरण का प्रतीक है। अयोध्या धाम में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा की द्वितीय वर्षगांठ के पावन अवसर पर रायवाला स्थित राम मंदिर में श्रीराम नाम का भव्य कीर्तन आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्रेमचंद अग्रवाल ने प्रभु श्रीराम के चरणों में श्रद्धा अर्पित कर प्रदेश एवं देश की सुख-समृद्धि, शांति और खुशहाली की कामना की। पूरे क्षेत्र में श्रीराम नाम की गूंज और भक्तिमय वातावरण देखने को मिला।अग्रवाल ने कहा कि भगवान श्रीराम का जीवन आदर्श, मर्यादा और राष्ट्र निर्माण का प्रेरणास्रोत है, जिससे आने वाली पीढ़ियां सदैव मार्गदर्शन प्राप्त करती रहेंगी।

मौके पर सागर गिरी ग्राम प्रधान रायवाल , गणेश रावत भाजपा जिला उपाध्यक्ष, बलविंदर सिंह, रोहित नौटियाल, लक्ष्मी रावत, अनूप नेगी, गौरव चौहान, नागेंद्र चौहान, प्रमिला नेगी, किरण पांडे, विनोद कंडवाल, बृजपाल सहित अन्य उपस्थित रहे ।








