पूर्व मंत्री ने सत्येश्वरी देवी मेमोरियल इंटर कॉलेज में कार्यक्रम में की शिरकत

रायवाला ( राव शहजाद ) । ऋषिकेश विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल सत्येश्वरी देवी मेमोरियल इंटर कॉलेज, रायवाला में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। कार्यक्रम में विद्यालय परिवार द्वारा उनका गर्मजोशी से स्वागत एवं सम्मान किया गया। विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष गणेश रावत के अनुरोध पर अग्रवाल ने विद्यालय की दीवार, फर्श एवं शौचालय निर्माण/मरम्मत कार्य हेतु विधायक निधि से 12 लाख रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि शिक्षा के बेहतर वातावरण के लिए आधारभूत सुविधाओं का सुदृढ़ होना अत्यंत आवश्यक है, और इसके लिए वे सदैव प्रयासरत रहेंगे। अग्रवाल ने विद्यालय के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा ही समाज और राष्ट्र के निर्माण की मजबूत नींव है।

प्रतीतनगर ग्राम प्रधान राजेश जगलाल, बिना बंगवाल, बबीता, कमल कुमार, कमलेश भंडारी, ऋषि राम शर्मा, राहुल अग्रवाल सहित उपस्थित रहे।








