Blog

राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का हुआ समापन

ऋषिकेश । राष्ट्रीय सेवा योजना (एन.एस.एस.) के सात दिवसीय विशेष शिविर के सातवें एवं अंतिम दिन रविवार को सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, आवास विकास ऋषिकेश में विविध जीवनपयोगी कार्यक्रमों के साथ शिविर का सफल समापन हुआ। दिन की शुरुआत प्रातः जागरण एवं योगाभ्यास से हुई, जिसमें स्वयंसेवियों ने उत्साहपूर्वक सहभाग किया है । शिविर के समापन दिवस पर स्वयंसेवियों के मध्य डॉ. हेमंत, डॉ. अजीत सिंह भदोरिया, डॉ. विकास कुलियाल तथा शिक्षक सचिदानंद नौटियाल की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस अवसर पर सचिदानंद नौटियाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि भैया-बहन इस शिविर से जो भी सीख लेकर जा रहे हैं, उसे निश्चित रूप से अपने जीवन में अपनाएँगे। उन्होंने सभी स्वयंसेवियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। वहीं डॉ. विवेक भदोरिया ने अनुशासन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अनुशासन जीवन के लिए अत्यंत आवश्यक है। यह सफलता, संयम एवं सुव्यवस्थित प्रगति की कुंजी है। अनुशासन व्यक्ति को समय का सदुपयोग, नियमों का पालन और निरंतरता सिखाता है, जिससे वह अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर समाज में सम्मान और सकारात्मक आचरण स्थापित कर सकता है। कार्यक्रम के दौरान स्वयंसेवियों द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण एवं बालिका शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर आधारित नाटक एवं प्रस्तुतियों ने उपस्थित जनसमूह को संदेश देने के साथ-साथ भावविभोर भी किया। शिविर के कार्यक्रम अधिकारी राम गोपाल रतूड़ी एवं रविंद्र परमार के कुशल निर्देशन में शिविर के दौरान अनेक महत्वपूर्ण एवं सराहनीय कार्य संपन्न हुए।

समापन अवसर पर सभी स्वयंसेवियों के सेवा भाव, अनुशासन और समर्पण की सराहना करते हुए शिविर को एक सफल एवं प्रेरणादायी आयोजन बताया गया।

Related Articles

Back to top button