Blog

पुलिस ने 12 वर्षो से फरार मफरुर को दबोचा

रिपोर्ट : राव शहजाद

ऋषिकेश । मुनिकीरेती पुलिस ने फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस दौरान आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया। थाने में वादी परमजीत पुत्र कश्मीर सिंह निवासी- अमन विहार सहस्रधारा रोड देहरादून ने अज्ञात के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कराया था । आरोपी जमानत पर रिहा होने के बाद से लगातार फरार चल रहा था। जिसके विरुद्ध न्यायालय ने स्थाई गैर जमानती वारण्ट जारी कर 1000/- रूपये का पुरस्कार धोषित किया गया था। आरोपी को मुखबिर की सूचना पर देवीवाडा कराला रोहिणी दिल्ली से गिरफ्तार किया है । थानाध्यक्ष रितेश शाह ने बताया कि आरोपी की पहचान विजय पुत्र राजपाल निवासी-ग्राम कुतुबगढ़ थाना कंजावाला जनपद रोहिणी दिल्ली हाल निवासी- देवी वाड़ा करला थाना कंजावाला जिला रोहिणी दिल्ली उम्र 30 वर्ष के रूप में हुई है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष मुनिकीरेती रितेश शाह , वरिष्ठ उप निरीक्षक योगेश पांडे , उपनिरीक्षक राजेन्द्र रावत चौकी प्रभारी कैलाश गेट ,उपनिरीक्षक प्रदीप रावत चौकी प्रभारी तपोवन , हैड कांस्टेबल सोहन राणा , कॉन्स्टेबल नरेश तोमर , कॉन्स्टेबल नजाकत शामिल थे ।

Related Articles

Back to top button