एक्सक्लूसिव खबरेंक्राइम
रायवाला पुलिस ने शांतिभंग में तीन के खिलाफ की कार्रवाई
रिपोर्ट : राव शहजाद
रायवाला। रायवाला पुलिस ने सड़क पर खुलेआम लड़ाई झगड़ा कर शांति भंग करने के आरोप में तीन युवकों के खिलाफ कार्रवाई की है । रायवाला थानाध्यक्ष देवेंद्र चौहान ने बताया कि पुलिस कंट्रोल रूम को हरिपुर कला क्षेत्र में कुछ युवकों की ओर से सड़क पर लड़ाई झगड़ा करने की सूचना मिली थी जिस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए चीता पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस के काफी समझाने के बाद भी दोनों पक्ष एक दूसरे के साथ मारपीट करने पर उतारू हो गए । इसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों के तीन लोगों को गिरफ्तार किया। आरोपितों की पहचान अविनाश निवासी मयच्छ भवन , रामकुमार निवासी बिरला फार्म और शैलेंद्र कुमार निवासी शांति मार्ग हरिपुर कला के खिलाफ शांतिभंग के तहत अभियोग भी पंजीकृत किया गया है।