ऋषिकेश इंटरनेशनल स्कूल में बास्केटबॉल की फाइनल प्रतियोगिता आयोजित की
रिपोर्ट : राव शहजाद
ऋषिकेश। ऋषिकेश इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित तीन दिवसीय चतुर्थ अन्तर्विद्यालयी बास्केटबॉल फाइनल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ । बता दे कि Iबास्केटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मैच में मुख्य अतिथि विद्यालय सचिव कैप्टन सुमंत डंग, प्रधानाचार्या डॉ. कोयली चक्रवर्ती ने सयुक्त रूप से फाइनल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। प्रतियोगिता के प्रथम दिवस में सभी वर्ग के बालक -बालिकाओं ने शानदार प्रदर्शन किया है । वही दूसरे दिवस सेमीफइनल राउंड में बालक बालिका वर्ग के मध्य बेहतरीन मैच खेला गया । जिनमे आचार्यकुलम स्कूल”, हरीद्वार,ने (27 -3), से, डी . पी . ऐस स्कूल, रानीपुर,हरिद्वार ने ( 32 -16), स्कोर बनाकर फाइनल मैच में अपनी जगह बनाई । बॉस्केटबाल प्रतियोगिता के फाइनल मैच की शुरुआत तृतीय स्थान के लिए बालिका वर्ग से आर. आई. ऐस स्कूल,ऋषिकेश और ओ. ऐस. एन. स्कूल, मुनि की रेती, कैलाशगेट,ऋषिकेश के मध्य मैच की बेहतरीन शुरूआत हुई जिसमे आर. आई. ऐस. ने (16 -14) से फाइनल मैच शानदार जीत हासिल की है । बास्केटबाल प्रतियोगिता में बालक वर्ग में फाइनल मैच में तृतीय स्थान के लिए आर.आई. ऐस स्कूल और एन. डी .एस.स्कूल, श्यामपुर के मध्य मैच की शुरूआत की गई जिसमे एन. डी .एस. स्कूल, श्यामपुर ने (25 – 23) से फाइनल मैच में अपना स्थान बनाया। उसके साथ ही प्रथम स्थान के लिए बालिका वर्ग से डी . पी . ऐस स्कूल, रानीपुर,हरिद्वार और आचार्यकुलम स्कूल”, हरीद्वार, के मध्य फाइनल मैच खेला गया जिसमे आचार्यकुलम स्कूल ने ( 32 -17 ) से सफलता हासिल की वहीं द्वितीय स्थान के लिए बालक वर्ग में डी . पी . ऐस स्कूल, रानीपुर,हरिद्वार और आचार्यकुलम स्कूल”, हरीद्वार, के मध्य फाइनल मैच खेला गया जिसमे डी . पी . ऐस स्कूल ने ( 45 – 33) से सफलता हासिल की है। फाइनल मैच की समाप्ति पश्चात विजेता टीम (A )(बालक वर्ग में (प्रथम स्थान) पर (डी. पी. एस.रानीपुर, हरिद्वार ( 45 – 33 ) स्कोर से जीता वहीं विजेता टीम (B) (द्वितीय स्थान)बालिका वर्ग में आचार्यकुलम स्कूल, हरीद्वार (32-17) प्राप्त किया। (तृतीय स्थान) बालिका वर्ग से आर.आई. एस. स्कूल ऋषिकेश (16 -14) स्कोर से विजय प्राप्त की। विद्यालय कप्तान सुमंत डंग,प्रधानाचार्या डॉ. कोयली चक्रवर्ती ने विजयी टीमों को पदक,प्रमाणपत्र व सभी स्कूल के कोच को स्मृति चिह्न के साथ सम्मानित भी किया । विद्यालय के सचिव सुमंत डंग ने प्रतिभागियों को खेल को महत्व देने व जीवन में हर एक खेल को अपना लक्ष्य बनाने के लिए प्रोत्साहित भी किया ।
मौके पर उप प्रधानाचार्या बिंदु शर्मा, समन्वयक आरती कुरियाल, ज्योती कोठियाल, सुमन डोबरियाल,आरआईएस स्कूल (कोच) सौरव पोखरियाल, डी.पी.एस. (कोच ) आयुषी , आचार्यकुलम स्कूल (कोच) शिवम, एनडीएस (कोच) अक्षय कुमार सिंह, संजीत पंवार, अमनदीप कौर सहित अन्य मौजूद रहे ।