श्रीमद्भागवत गीता का जीवन मे महत्वपूर्ण स्थान है : प्रेमचंद अग्रवाल
ऋषिकेश । भाजपा जिला कार्यालय पर एक मिनट गीता श्लोक वाचन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के द्वारा गीता के श्लोक का वाचन सभी पदाधिकारियों , कार्यकर्ताओं को कराया गया और गीता के महत्व के बारे में बताया गया कि श्रीमद् भागवत गीता हमें जीवन की प्रत्येक कठिनाई और हर समस्या से लड़ने की एक अद्भुत ताकत देता है यह हमें जीवन मरण के बंधनों से मुक्त करती है साथ ही सदैव कर्म करते रहने और फल की इच्छा न करने की और प्रेरित करती है । मानव को कभी भी अपने निष्काम कर्म से पीछे नहीं हटना चाहिए क्योंकि बिना कर्म के जीवन निरर्थक है। जिलाध्यक्ष रविंद्र राणा ने कहा कि 1 मिनट के गीता श्लोक वाचन ने सभी कार्यकर्ताओं और संपूर्ण मानव जाति के अंदर एक नया जोश भर दिया है ।वही मंडल अध्यक्ष सुमित पंवार ने कहा है कि योगेश्वर कृष्ण भगवान के द्वारा युद्ध से विरक्त हुए अर्जुन को कर्म मार्ग पर लाने के लिए दिया गया गीता ज्ञान हमें मानसिक रूप से मजबूत होने की प्रेरणा देती है और साथ ही भारतवर्ष के इस महान ज्ञान गीता ज्ञान का लाभ लेने के लिए विदेशी भी यहां आते हैं और अपने जीवन को श्रीमद् भागवत गीता के अनुसार जीते हैं मनुष्य को सदैव धर्म के पक्ष में रहते हुए निरंतर धर्म की रक्षा के लिए सदैव प्रयत्नशील रहना चाहिए , उसकी कभी भी हार नहीं हो सकती है यही गीता ज्ञान का मुख्य उद्देश्य है। जिला मीडिया प्रभारी नीलम चमोली काला ने बताया कि एक मिनट गीता ज्ञान के द्वारा संपूर्ण भारतवर्ष धर्म मार्ग पर आगे बढ़ते हुए एक उत्कृष्ट राष्ट्र का निर्माण करेगा। मौके पर महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ,दीपक धमीजा कृष्णाकुमार सिंघल, मनोज ध्यानी,प्रतीक कालिया शर्मा, कविता शाह ,दीपक बिष्ट ,शंभू पासवान, रुपेश गुप्ता ,माधवी गुप्ता, अनीता तिवारी,नीलम चमोली काला ,कपिल गुप्ता, राधे जाटव, देवदत्त शर्मा ,राजपाल ठाकुर, सचिन अग्रवाल , मण्डल मीडिया प्रभारी रंजन अंथवाल सहित अन्य मौजूद रहे ।