सेमनागराजा मंदिर समिति ने चाय वितरण की
रिपोर्ट : राव शहजाद
ऋषिकेश । सेमनागराजा मंदिर की तरफ से एम्स हॉस्पिटल के बाहर चाय वितरण का कार्यक्रम किया । इस अवसर पर एम्स में मरीजों के साथ आये परिजनों ने चाय सेवा का आनंद लिया। बता दे कि सेमनागराजा मंदिर की तरफ से एम्स हॉस्पिटल के पास निर्धन गरीब लोगों को चाय नाश्ता मंदिर की तरफ से कराया गया है । बताया कि सेवा में सेम नागराज मंदिर समिति कार्य करती रहेगी जिस किसी को मंदिर समिति में जुड़ना चाहता है धर्मत काम के लिए वह भगत जुड़ सकता है । खासकर एम्स जैसे संस्थान पर जहां लोगों के नंबर कई कई दिनों में आते हैं और आर्थिक रूप से भी कई दिक्कतें आती हैं , इस वजह से यह किया जाता है। सेमनागराजा मंदिर के मुख्य पुजारी टीकाराम जोशी ने बताया कि पूर्व में भी तीर्थनगरी में युवाओं के द्वारा ऐसे कार्य किए जाते रहते हैं जिससे एम्स में आने वाले जरूरतमंद की ठंड में निशुल्क चाय मिलना भी एक अच्छा कार्य है ।