कांग्रेसियों ने प्रदेश प्रभारी का किया भव्य स्वागत
रिपोर्ट : राव शहजाद
ऋषिकेश । ऋषिकेश विधानसभा कांग्रेस के सैकड़ो कार्यकर्ता व पदाधिकारियों ने कांग्रेस प्रदेश प्रभारी का भव्य स्वागत किया है । सोमवार को कांग्रेसजनो ने देवभूमि उत्तराखंड पहुँचने पर प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा का जौलीग्रांट हवाई अड्डे पर जमकर नारेबाजी कर जोरदार अभिनंदन किया । इस दौरान कार्यकर्ताओं ने ऋषिकेश कांग्रेस, यूथ कांग्रेस, एनएसयूआई व महिला कांग्रेस व वरिष्ठ जनों के साथ सैकड़ो कांग्रेसियों ने गर्मजोशी के साथ भव्य स्वागत किया । प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने कहा कि सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर कांग्रेस की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का काम करेंगे , वही सभी का उत्साह देखकर कहा की इससे यह प्रतीत होता है आने वाले लोकसभा चुनाव व नगर निगम चुनाव में कांग्रेस पार्टी को मजबूती मिलेगी । मौके पर ऋषिकेश महानगर कांग्रेस अध्यक्ष राकेश सिंह, पीसीसी मेंबर जयेंद्र रमोला, सुधीर राय, राव शाहिद अहमद , जावेद अली , शैलेन्द्र बिष्ट, मनीष शर्मा,ब्लॉक अध्यक्ष श्यामपुर विजय पाल रावत, प्यारे लाल जुगरान, संगठन महामन्त्री ऋषि सिंघल,मनोज गुसाईं, पार्षद देवेंद्र प्रजापति,ब्लॉक अध्यक्ष त्रिलोकीनाथ तिवारी, राहुल रावत, रुकम पोखरियाल, विजेंद्र सिंह, बी.एस. पयाल, मुरारी राणा, विवेक तिवारी, मधु मिश्रा, भगवती सेमवाल , देव पोखरियाल , मंडलम अध्यक्ष सचवीर भण्डारी, राजेश शाह, मुकेश जाटव, कमल बनर्जी, प्रवीण गर्ग, ममता रमोला, छात्रसंघ अध्यक्ष हिमांशु जाटव सहित अन्य मौजूद रहे