कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद ने स्वच्छता अभियान चलाया
रिपोर्ट : राव शहजाद
रायवाला । कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने पौराणिक ओणेश्वर महादेव मंदिर में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया। इस अवसर पर डॉ अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं के साथ मंदिर परिसर पर साफ-सफाई कर जय श्रीराम के जयकारे लगाए। बुधवार को स्वच्छता अभियान चलाकर मंत्री अग्रवाल ने कहा कि अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर भारतीय जनता पार्टी देशभर में मकर संक्रांति से कार्यक्रम आयोजित कर रही है। इसी क्रम में हनुमान मंदिर परिसर पर स्वच्छता अभियान चलाया गया । प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि श्रीराम सभी भारतवासियों के आदर्श हैं। कहा कि 500 साल के लंबे संघर्षों एवं कई बलिदानों के बाद सत्य सनातन धर्म के प्रभु श्रीराम अयोध्या में बन रहे भव्य दिव्य नव्य मंदिर में 22 जनवरी को विराजमान होंगे। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका विधिवत लोकार्पण करेंगे, जो हर भारतीय के लिए गर्व की बात है। कहा कि केंद्र सरकार ने हमेशा लोगों के हितों और श्रद्धा को ध्यान में रखते हुए कार्य किया है। मंत्री डा. अग्रवाल ने आमजनमानस को प्रभु श्रीराम का आशीर्वाद स्वरूप पूजित अक्षत एवं श्रीराम मंदिर का चित्र भी वितरित किया। मौके पर ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य विमला नैथानी, महिला मोर्चा मण्डल अध्यक्ष समा पंवार, मण्डल महामंत्री सुरेंद्र बिष्ट, प्रधान सोबन सिंह कैंतुरा, भगवान सिंह मेहर, गणेश रावत, अनिता राणा, कृपाल बिष्ट, हरीश पैन्यूली सहित अन्य मौजूद रहे ।