एक्सक्लूसिव खबरेंक्राइम

नाबालिग से छेड़छाड़ करने वाले दो आरोपी दबोचे

रिपोर्ट : राव शहजाद

रायवाला । थाना रायवाला पुलिस ने नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ कर परेशान करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया है । नाबालिक लडकी के विरोध करने पर मामले को गंभीरता से लिया गया । बता दे कि सहाबनगर छिदरवाला निवासी लड़की के पिता ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया कि 16 जनवरी की शाम को उनकी बेटी मोबाइल रिचार्ज करने के लिए घर से निकली और दो युवकों के द्वारा उसके साथ मारपीट और छेड़छाड़ की गई। मामले को गंभीरता से लेते हुए निरीक्षक प्रभारी रायवाला के द्वारा अभियोग पंजीकृत आदेश किया गया । जिस पर थाना हाजा पर मु0अ0स0 – 08/24 धारा 323/354 भादवि 11(4)/12 पोक्सो एक्ट पंजीकृत किया गया । तथा अभियुक्तगणो की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर उचित दिशा निर्देश दिये गये । थाना रायवाला पर गठित पुलिस टीम द्वारा 10 घंटे के अन्दर मुकदमा उपरोक्त मे नामजद अभियुक्त एवं प्रकाश मे आये अभियुक्त की पहचानकर उनके सम्भावित ठिकानो पर दबिश देकर अभियुक्तगणो को गिरफ्तार किया गया । आरोपी को समय से न्यायालय पेश किया गया।

 

रायवाला थानाध्यक्ष देवेन्द्र चौहान ने बताया कि आरोपी की पहचान आयुष शर्मा पुत्र पवन शर्मा निवासी निकट इण्टर कालेज प्रतीतनगर रायवाला उम्र 18 वर्ष , अमित कुमार पुत्र मुकेश कुमार निवासी वशिष्ठ कालोनी बनखण्डी मन्दिर के पास प्रतीतनगर उम्र 23 वर्ष के रूप में हुई है। पुलिस टीम में महिला उपनिरीक्षक नमिता सैनी , अपर उपनिरीक्षक जसवन्त सिह ,कॉन्स्टेबल सन्दीप सैनी , कॉन्स्टेबल सुनील शामिल थे ।

Related Articles

Back to top button