परिवहन विभाग ने सड़क सुरक्षा अभियान के तहत जागरूक किया
रिपोर्ट : राव शहजाद
ऋषिकेश । परिवहन विभाग ऋषिकेश ने सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशों के क्रम में उत्तराखंड परिवहन विभाग के दिशा निर्देंशन में चलाये जाने वाले सड़क सुरक्षा माह 15 जनवरी से 14 फरवरी तक चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को विभिन स्थानों व स्कूलों में सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के कार्यक्रम आयोजित किये गए । बता दे कि जिनमे साईं बाबा इंटरनेशनल स्कूल छिद्रवाला,नालंदा शिक्षण संस्थान इंटरमीडिएट कालेज खदरी सहित अन्य स्कूल में जाकर बच्चों , शिक्षकों और अभिभावकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया है। जिसमे यातयात के नियमों के बारे में बताकर शराब पीकर वाहन न चलाना, दुपहिया वाहन को हमेशा हेलमेट पहन कर चलाना, मोबाइल फोन पर बात करते हुए वाहन न चलाना, तीव्र गति से वाहन न चलाना, नियमों का पालन करने और दुर्घटना ग्रस्त व्यक्ति की सहायता को प्राथमिकता देने जैसी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। कार्यक्रम के अंत में सभी को सड़क सुरक्षा की शपथ भी दिलाई गई। वही परिवहन विभाग ऋषिकेश की बाइक इंटरसेप्टर टीमों द्वारा रानीपोखरी स्थितआर्यन विद्या मंदिर में जाकर बच्चों को यातायात सम्बन्धित जानकारी प्रदान की। एआरटीओ प्रवर्तन ऋषिकेश मोहित कोठारी ने बताया की कर्मचारियों ने विभिन्न स्थानों पर जाकर पोस्टर ओर पंपलेट के माध्यम से लोगों को यातायात सम्बन्धी जानकारी दी । परिवहन विभाग का प्रयास है की सड़क सुरक्षा के संदेश को विद्यार्थियों के माध्यम से पूरे समाज में फैलाया जाए । मौके पर परिवहन कर अधिकारी अनिल कुमार भारती , RI रोमेश अग्रवाल , परिवहन विभाग ऋषिकेश की सभी 4 बाइक इंटरसेप्टर प्रभारी ओर कर्मचारी नत्थी लाल परिवहन उप निरीक्षक , बरूमल परिवहन उप निरीक्षक महताब , परिवहन उप निरीक्षक जेठु सिंह , परिवहन उप निरीक्षक सहित अन्य कर्मचारियों मौजूद रहे ।