मुख्यमंत्री धामी ने हर की पैड़ी के दीपोत्सव कार्यक्रम में की शिरकत
रिपोर्ट : राव शहजाद
हरिद्वार । अयोध्या में भगवान श्रीराम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने पर हरकी पैड़ी पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी ने गंगा और भगवान श्रीराम का पूजन किया। बजाओ ढोल स्वागत में मेरे भगवान आए हैं , जैसे भजनों के बीच दीपोत्सव की शुरुआत करते हुए मुख्यमंत्री ने लोगों को श्रीराम का मंदिर बनने की शुभकामनाएं दीं है । सोमवार को पुष्कर सिंह धामी ने जैसे ही दीपोत्सव में दीप प्रज्ज्वलित करना प्रारंभ किया तो देखते ही देखते पूरी हरकी पैड़ी हजारों दीपकों की रोशनी से जगमगा उठी। सभी दिशाएं पटाखों की ध्वनि और जय श्रीराम के उद्घोष से गुंजायमान हो गई। । उन्होंने विशेष गंगा आरती की। दीपोत्सव और विशेष आरती कार्यक्रम का आयोजन श्रीगंगा सभा की ओर से किया गया। श्रीगंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ आदि पदाधिकारियों ने हरकी पैड़ी पहुंचने पर मुख्यमंत्री का स्वागत किया। इस अवसर पर सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक, विधायक मदन कौशिक, आदेश चौहान, डीएम धीराज सिंह गर्व्याल, एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल सहित अन्य मौजूद रहे।