पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों के विरुद्ध की कारवाई
ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के द्वारा विगत 11 जनवरी 2024 को उपनिरीक्षक यातायात ऋषिकेश की उपस्थिति में कोतवाली ऋषिकेश में ऑटो/विक्रम/ई रिक्शा/टैक्सी यूनियन के प्रतिनिधिगणों के साथ एक गोष्ठी आयोजित कर यातायात नियमों का पालन करने, शराब पीकर वाहन न चलाने, वाहनों में रेट लिस्ट लगाने तथा निर्धारित किराए से अधिक किराया न वसूलने के संबंध में निर्देश दिए गए थे | इसके पश्चात आज 1 फरवरी 2024 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश तथा उप निरीक्षक यातायात ऋषिकेश के द्वारा चंद्रभागा पुल पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया इस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने तथा अन्य नियमों का पालन न करने वाले ऑटो/विक्रम/ई रिक्शा/टैक्सी चालकों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 10 चालान न्यायालय तथा तीन संयोजन चालान कर ₹2000 संयोजन शुल्क वसूल किया गया है।