छात्रसंघ ने प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया
ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्विद्यालय पंडित ललित मोहन शर्मा परिसर ऋषिकेश में छात्रसंघ प्रतिभा सम्मान समारोह 2023–24 का आयोजन किया गया । इस दौरान विश्वविद्यालय का नाम रोशन करने वाले छात्र छात्राओं को भी सम्मानित किया गया। सोमवार को छात्रसंघ प्रतिभा सम्मान समारोह में उत्तराखंड कांगेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष करन महारा एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ हरक सिंह रावत ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की । इस अवसर पर छात्र- छात्राओं द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियां भी दी गई । प्रदेश अध्यक्ष करन महारा ने कहा कि छात्रसंघ द्धारा अच्छी पहल की गई है , अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया है , शानदार कार्यक्रम के लिए छात्रसंघ बधाई के पात्र है।
वही पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ हरक सिंह रावत ने बताया कि छात्रसंघ शपथ ग्रहण , छात्रसंघ वार्षिकोत्सव होता है लेकिन यह अलग पहल है , ऐसे प्रतिभा सम्मान समारोह के आयोजनों से अन्य छात्र छात्राओं के मन भी प्रेरणा आती है , जिससे वह ओर अच्छा प्रदर्शन करते है । वही छात्रसंघ ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त कर स्मृति चिन्ह भेंट किया है।
बाइट : करन महारा प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड कांग्रेस
बाइट : डॉ हरक सिंह रावत पूर्व कैबिनेट मंत्री
मौके पर कार्यक्रम अध्यक्ष निदेशक महावीर सिंह रावत , जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल , एआईसीसी सदस्य जयेंद्र रामोला , शैलेन्द्र बिष्ठ , राकेश अग्रवाल , एकांत गोयल , ऋषि सिंघल , छात्रसंघ अध्यक्ष हिमांशु जाटव , कोषाध्यक्ष साक्षी रांगड़, महासचिव माधवेंद्र मिश्रा, सहसचिव राहुल गौतम, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि विपिन तिवारी सहित अन्य मौजूद रहे ।