एक्सक्लूसिव खबरेंटेक्नोलॉजी

हृषिकेश बसंतोत्सव 11 फरवरी से 16 फरवरी तक किया जाएगा , जानिए पूरे कार्यक्रम

 

ऋषिकेश   ( राव शहजाद  )   । हृषिकेश बसंतोत्सव 2024 का आयोजन 11 फरवरी से 16 फरवरी तक किया जाएगा। इस अवसर पर जहां कई सांस्कृतिक व अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा वहीं 14 फरवरी को हृषिकेश नारायण श्री भगवान भरत महाराज की शोभा यात्रा निकाली जाएगी। यह जानकारी देते हुए समिति के मीडिया प्रभारी रंजन अंथवाल ने बताया कि मेले का शुभारंभ 11 फरवरी को सुबह 7 बजे झंडा चौक ऋषिकेश में ध्वजारोहण के साथ किया होगा। 8 बजे स्व श्री रामबाबू गोयल की स्मृति में साइकिल दौड़ का आयोजन पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस ऋषिकेश से किया जाएगा। इससे अलावा श्री भरत मंदिर पब्लिक स्कूल झंडा चौक ऋषिकेश में 10 बजे से स्थानीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा शाम 6 बजे समन्वयक संस्था के कार्यक्रम होंगे। 12 फरवरी को प्रातः 11 बजे मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा तथा शाम 6 बजे गढ़वाली सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा। 13 फरवरी को प्रातः 9:30 बजे से अपराह्न 3 बजे तक स्व महंत अशोक प्रपन्न शर्मा की स्मृति में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा तथा 11 बजे छात्र-छात्राओं की कला प्रतियोगिता के साथ ही सांय 6 बजे भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा ।

 

 

जिसमें अनूप जलोटा अपनी प्रस्तुतियां देंगे। 14 फरवरी को अपराह्न 1 बजे हृषिकेश नारायण श्री भगवान भरत महाराज की शहर में भव्य शोभायात्रा निकल जाएगी तथा 3:30 बजे से बेबी शो का आयोजन किया जाएगा। 15 फरवरी को 11 बजे से विशाल भंडारे के साथ ही नगर निगम ऋषिकेश में 2 बजे दंगल प्रतियोगिता का शुभारंभ होगा।

Related Articles

Back to top button