एक्सक्लूसिव खबरेंटेक्नोलॉजीदेहरादूनपर्यटन

सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के तहत कार्यशाला आयोजित की

 

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । भारत सरकार के सड़क सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्रालय के अंर्तगत सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा कार्यक्रम के तहत परिवहन विभाग ऋषिकेश ने स्कूली छात्र छात्राओं को जागरूक किया है । बता दे कि इस अवसर पर एआरटीओ प्रवर्तन मोहित कोठारी के नेतृत्व में श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज में छात्र छात्राओं को सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा जन जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन किया गया है । इस दौरान छात्र छात्राओं को पोस्टर, बैनर, पम्पलेट ओर इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की मदद से यातायात व सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी दी गई। एआरटीओ प्रवर्तन मोहित कोठारी ने बताया कि विद्यार्थियों को नियमों के पालन व सड़क सुरक्षा पर प्रकाश डालते हुए कई अमूल्य जानकारियाँ प्रदान की गई और एक सुरक्षित सड़क संस्कृति विकसित करने हेतु छात्र छात्राओं से आह्वान किया है । कई छात्र छात्राओं को सड़क सुरक्षा से सम्बंधित क्विज का आयोजन किया गया, सही उत्तर देने वाले छात्र छात्राओं को इस अवसर पर पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया है ।कार्यक्रम के अंत मे सभी छात्र छात्राओ को यातायात के नियमों के बारे में बताकर एक सड़क सुरक्षा शपथ दिलाई गई है। मौके पर प्रधानाचार्य गोविंद सिंह रावत सहित कई शिक्षक–शिक्षकाएँ मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button