एक्सक्लूसिव खबरेंपर्यटन

खैरीखुर्द में चोरों ने किया कीमती सामान एवं नगदी पर हाथ साफ

 

रायवाला । शातिर चोर एक घर में सेंध लगाकर कीमती जेवर और हजारों की नकदी ले उड़े। चोरी की वारदात को समय अंजाम दिया जब गृह स्वामी परिवार सहित कहीं बाहर गए हुए थे। पुलिस ने मामला संज्ञान में लेकर छानबीन शुरू कर दी है। रायवाला थाना क्षेत्र अंतर्गत खैरीखुर्द गांव में निर्मल सिंह रांगड़ पुत्र स्वर्गीय राजमल सिंह का आवास है। बताया जा रहा है कि 9 फरवरी की की रात वह गांव में ही कुछ दूरी पर स्थित अपने पुराने घर में किसी काम से गए थे। देखने के लिए अपने सहकर्मी कमल सिंह को घर पर छोड़ गए थे। गांव के ही रहने वाले सहकर्मी की पत्नी की रात को तबीयत खराब होने पर वह अपने घर चला गया। शनिवार सुबह निर्मल सिंह रांगड़ के आवास पहुंचा तो दरवाजे के ताले टूटे देख उसके होश उड़ गए। अनहोनी के आशंका में उसने तत्काल निर्मल सिंह रांगड़ को सूचित किया। आनन-फानन में गृह स्वामी निर्मल पुराने घर से नए घर पहुंचे। बेडरूम में प्रवेश करने पर आलमारी खुली और लॉकर टूटा मिला। छानबीन करने पर लॉकर में रखी नकदी और जेवर गायब मिले। यही नहीं कमरों में सामान पूरी तरह से अस्त-व्यस्त मिला। ऐसा लग रहा था जैसे चोरों ने पूरे घर को इत्मीनान के साथ खंगाला हो। सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान चलाने वाले पीड़ित गृह स्वामी निर्मल सिंह रांगड़ ने बताया कि चोर करीब 30 हजार की नकदी, मंगलसूत्र, अंगूठी, कान के झुमके और टीवी ले उड़े हैं, जिसकी लिखित सूचना रायवाला थाना पुलिस को दे दी है। वही जिला पंचायत प्रतिनिधि रमन रांगड़, ग्रामीण मनोज रावत, वीरेंद्र रांगड़, हीरा राणा सत्येंद्र, संतोष ने पुलिस से जल्द खुलासा करने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button