उज्जवला योजना के लाभार्थियों को गैस चूल्हा किए वितरित
ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । नगर पालिका परिषद मुनिकीरती-ढालवाला की ओर से भारत सरकार और शहरी विकास निदेशालय के निर्देश पर जानकी झूला बस पार्किंग में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें विभिन्न विभागों की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। इस दौरान उज्जवला योजना के नौ लाभार्थियों को भी गैस चूल्हा वितरित किए गए। शुक्रवार को जानकी झूला बस पार्किंग में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए निवर्तमान सभासद सुभाष चैहान ने भारत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों को दिए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया। भाजपा मंडल महामंत्री राजेंद्र थलवाल ने अधिक से अधिक संख्या में क्षेत्रवासियों से इस यात्रा में जुड़ने की अपील की। स्वास्थ्य विभाग ढालवाला की डाॅ. दीपाली ने आयुष्मान योजना के अंतर्गत दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी दी। उद्योग विभाग नरेंद्रनगर के अधिकारी विनय कुमार ने उद्योगों को बढ़ावा देने हेतु ऋण सम्बन्धित योजनाओं की जानकारी के बारे में बताया। इसके बाद उज्जवला योजना के नौ लाभार्थियों शकुंतला देवी, राजला देवी, सम्पत्ति देवी, संगीता देवी, सीमा, गुड्डी देवी, विधाता देवी और मलिका देवी को गैस, चूल्हा और रेगूलेटर वितरित किया गया, जिसे पाकर सभी के चेहरे खिल उठे। कार्यक्रम का संचालन सफाई निरीक्षक मनोज बिष्ट ने किया। मौके पर कर अधीक्षक अनुराधा गोयल, रामझूला रेहड़ी यूनियन के अध्यक्ष भगवान दास, जानकी झूला रेहड़ी यूनियन के अध्यक्ष धमेंद्र सिंह, मां का स्वाद स्वयं सहायता समूह से रीना उनियाल, पालिका सुपरवाइजर जितेंद्र सिंह सजवाण, खेल विभाग नरेंद्रनगर, ऋषि गैस सर्विस ऋषिकेश के, खाद्य पूर्ति विभाग ढालवाला के अधिकारी रविंद्र, वेस्ट वाॅरियर्स संस्था सहित अन्य मौजूद रहे।