रानीपुर पुलिस ने ₹5000 के इनामी आरोपी को जींद हरियाणा से धर दबोचा
हरिद्वार ( राव शहजाद ) । कोतवाली रानीपुर पुलिस ने अपरहण के मामले में फरार चल रहे इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है। कोतवाली पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए है रहे अभियान को सफल बनाने के लिए आरोपी को जिन्द हरियाणा से गिरफ्तार किया है। बता दे कि माह जनवरी 2024 में वादी निवासी सलेमपुर रानीपुर हरिद्वार द्वारा अपनी नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत करवाया गया, जिसमें कोतवाली रानीपुर पुलिस द्वारा पूर्व में नाबालिग अपह्रता को बरामद कर उसे बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले 5000 के इनामी आरोपी को धर दबोचा है ।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रानीपुर विजय सिंह ने बताया कि आरोपी की पहचान शिवम पुत्र प्रसादी निवासी इस्माईलपुर दमी थाना बढापुर जिला बिजनौर उतर प्रदेश के रूप में हुई है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक रानीपुर विजय सिंह , वरिष्ठ उपनिरीक्षक नितिन चौहान , उपनिरीक्षक प्रियंका इजराल , कॉन्स्टेबल अजय कुमार शामिल थे ।