एक्सक्लूसिव खबरेंक्राइम

हाथी के हमले से घायल हुए मैक्स चालक की उपचार के दौरान हुई मौत

 

ऋषिकेश । लक्ष्मणझूला मोनी बाबा तिराहे के पास हाथी के हमले से घायल हुआ मैक्स चालक को एम्स इलाज के लिए ले जाया गया। जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। मंगलवार को सुबह 5.28 पर डिस्ट्रिक्ट कंट्रोल रूम पौड़ी द्वारा थाना लक्षमणझूला को सूचना दी गई कि अज्ञात कॉलर द्वारा मोबाइल फोन से बताया गया कि मोनी बाबा तिराहा लक्षमणझूला के पास एक ड्राइवर जिसे हाथी द्वारा हमला कर घायल कर दिया गया है। सूचना पर तत्काल आवश्यक कार्यवाही राहत बचाव कार्य हेतु प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सैनी मय वरिष्ठ उपनिरीक्षक अनिल चौहान , निजाम अली,हैड कांस्टेबल , कॉन्स्टेबल अनिल यादव , चीता मोबाइल कर्मचारियों के मौके पर पहुंचे। बता दे कि चालक सतेंद्र उर्फ सोनू पुत्र लखबीर सिंह निवासी पायल कालोनी पायल टाकीज के पीछे रामलीला ग्राउंड के पास जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश जो वाहन UK 07 TC 1762 मैक्स से सवारियों को छोड़ने ले जाने का काम करता था। जो आज सुबह हिल बाईपास रोड पर वाहन लेकर गया। जिसका हाथी द्वारा वाहन पर हमला कर दिया गया , जिसमें चालक सतेंद्र को मोके पर चोट लग गई और वह घायल हो गया जिसे स्थानीय लोगो व पुलिस की मदद से उपचार के लिए एम्स ऋषिकेश भर्ती कराया गया था । जहां उपचार के दौरान सतेंद्र उर्फ सोनू उपरोक्त की मृत्यु हो गई है परिजनों को अवगत कराया गया है।

Related Articles

Back to top button