एक्सक्लूसिव खबरेंक्राइमदेहरादून
रायवाला पुलिस ने तीन फरार वारंटी दबोचे
रायवाला । थाना रायवाला पुलिस ने तीन वारंटी को गिरफ्तार किया है ।पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून अजय सिंह के निर्देशानुसार वर्तमान मे प्रदेश स्तर पर प्रचलित अभियान को सफल व सार्थक बनाने के लिए कारवाई की है। वारंटी को समय से न्यायालय में पेश किया गया। प्रशिक्षु आईपीएस जितेंद्र चौधरी ने बताया कि वारंटियों की पहचान टिंकू उर्फ अशोक पुत्र सुभाष निवासी शाकुम्बरी एन्कलेव चूना भट्टा कुँआवाला थाना डोईवाला उम्र-26 वर्ष , सार्थक जायसवाल पुत्र रामनारायण जायसवाल निवासी आवास विकास कालोनी ऋषिकेश , शारदा पत्नी ननकी साहनी निवासी बिहारी बस्ती मायाकुण्ड ऋषिकेश थाना कोतवाली ऋषिकेश उम्र- 68 वर्ष के रुप मे हुई है ।