ब्रेकिंग : गंगा में डुबकर हुई युवक की मौत
ऋषिकेश । दोस्तों के साथ तपोवन स्थित ध्रुव घाट में नहाने गया एक 17 वर्षीय निखिल अचानक गंगा में डूब गया। सूचना पर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ व जल पुलिस की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद निखिल को बाहर निकाला और उपचार के लिए अस्पताल भेजा। जहाँ राजकीय चिकित्सालय में उसे मृत घोषित कर दिया गया ।यह जानकारी देते हुए एसडीआरएफ ढालवाला टीम के प्रभारी निरीक्षक कविंद्र सजवाण ने बताया कि टीम को सूचना मिली कि तपोवन स्थित ध्रुव घाट पर अपने 6 दोस्तों के साथ नहाने आया 17 वर्षीय निखिल शाही पुत्र रमेश शाही निवासी विकास गुरुगं शहीद स्मारक गुमानीवाला ऋषिकेश गंगा में डूब गया है। सूचना पर एसडीआरएफ और जल पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और गंगा में डूबे निखिल को बाहर निकाला और उपचार के लिए अस्पताल भेजा है ।बता दे कि किशोर के उपचार के दौरान मौत हो गई है ।